ऐसा लगता है कि दौलत के लिए ‘ट्विलाइट’ स्टार एशले ग्रीन कपड़े उतारने वाली नहीं हैं. ग्रीन को निर्वस्त्र तस्वीर खिंचाने के लिए प्लेब्वॉय मैगजीन ने 75 हजार अमेरिकी डॉलर देने की पेशकश की लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया.
सेलिब्रिटी ब्लॉगर जैक टेलर के मुताबिक, ग्रीन पहले एक बार निर्वस्त्र तस्वीर खिंचवा चुकी हैं, जिसे लेकर वह काफी उलझन में थीं. इस बार 23 वर्षीय अभिनेत्री ने पुरुषों की पत्रिका के लिए कपड़े उतारने से मना कर दिया.
ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रस्ताव को ग्रीन ने अपने नये ब्वॉयफ्रेंड गायक जो. जोनास के कारण ठुकरा दिया. जोनास की मां को ग्रीन के साथ अपने बेटे का रिश्ता पसंद नहीं है.