scorecardresearch
 

अब अश्मित पटेल चले वीना मलिक की राह

एक दौर था, जब बॉलीवुड में अभिनय के फन में एक-दूसरे को टक्‍कर देकर नंबर-वन बनने की होड़ मची रहती थी. लगता है कि अब यही होड़ नग्‍नता को लेकर मची हुई है. जिसे देखिए वही, न्‍यूड सीन देकर सुर्खियों में बना रहना चाहता है.

Advertisement
X
अश्मित पटेल
अश्मित पटेल

एक दौर था, जब बॉलीवुड में अभिनय के फन में एक-दूसरे को टक्‍कर देकर नंबर-वन बनने की होड़ मची रहती थी. लगता है कि अब यही होड़ नग्‍नता को लेकर मची हुई है. जिसे देखिए वही, न्‍यूड सीन देकर सुर्खियों में बना रहना चाहता है.

Advertisement

ताजा मामला अभिनेता अश्मित पटेल से जुड़ा है. अब अश्मित पटेल भी हाल ही में एफएचएम मैगजीन में न्‍यूड फोटो शूट के चलते सुर्खियों में आईं अपनी 'गर्लफ्रेंड' वीना मलिक की राह चल पड़े हैं. उन्‍होंने इंडिया टुडे समूह की पत्रिका मेंस हेल्‍थ के लिए न्‍यूड तस्‍वीरें खिंचवाई हैं.

34 वर्षीय अश्मित बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के छोटे भाई हैं, जिन्‍होंने हाल ही में एक न्यूड फोटो शूट करवाया है. टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के पूर्व प्रतिभागी अश्मित ने 'मेंस हेल्थ' नाम की एक मैगजीन के फरवरी संस्‍करण के लिए यह बोल्ड फोटोशूट करवाया है.

इस शूट में अश्मित के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने निजी अंगों को एक इनरवियर के सहारे छुपा रखा है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों अश्मित की कथित गर्लफ्रेंड पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने एक फैशन मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाकर हंगामा मचा दिया था. वीना मलिक के उस विवाद के बाद यह जानना दिलचस्‍प होगा कि अश्मित के नए कारनामे के बाद क्या हंगामा मचता है.

Advertisement
Advertisement