scorecardresearch
 

दर्शकों के कारण बदल रहा है बॉलीवुड: ईशा गुप्ता

अभिनेत्री ईशा गुप्ता का मानना है कि समाज में आ रहे परिवर्तन के कारण बॉलीवुड के फिल्मकार अपनी सोच बदलने को प्रेरित हो रहे हैं.

Advertisement
X
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता

अभिनेत्री ईशा गुप्ता का मानना है कि समाज में आ रहे परिवर्तन के कारण बॉलीवुड के फिल्मकार अपनी सोच बदलने को प्रेरित हो रहे हैं.

Advertisement

'द मैन्‍स' मैग्‍जीन के कवर पर ईशा गुप्‍ता

ईशा ने बताया, 'बॉलीवुड बहुत अधिक बदल रहा है. लेकिन इसका कारण फिल्मकार नहीं बल्कि दर्शक हैं जो ऐसी गैर पारंपरिक फिल्मों को पसंद कर रहे हैं. यह बहुत अच्छा है.'

सजना-संवरना इन हसीनाओं से सीखो...

'जन्नत 2' के जरिए बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली ईशा प्रकाश झा की फिल्म 'चक्रव्यूह' में नजर आएंगी. ईशा ने 'राज 3' में भी प्रमुख भूमिका निभाई है. 'चक्रव्यूह' में ईशा पुलिस की भूमिका निभा रही हैं.

ईशा ने कहा, 'प्रकाश झा को ही लीजिए. मैं जानती हूं कि यह कठिन फिल्म होगी और मैं इसके लिए तैयार हूं. यह मेरे लिए बड़ा अवसर है.'

'चक्रव्यूह' में ईशा के अलावा मनोज बाजपेयी, ओमपुरी, अर्जुन रामपाल और अभय देओल प्रमुख भूमिका में हैं. यह फिल्म 24 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी.

Advertisement
Advertisement