scorecardresearch
 

'धूम-3' में ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री टैब्रेट बेथेल मचाएंगी 'धूम'

बॉलीवुड फिल्म 'धूम 3' में अब आपको आमिर खान और कैटरीना कैफ के साथ ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री टैब्रेट बेथेल भी नजर आएंगी. मॉडल से अभिनेत्री बनी ऑस्ट्रलिया की रहने वाली बेथेल इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं.

Advertisement
X
टैब्रेट बेथेल
टैब्रेट बेथेल

बॉलीवुड फिल्म 'धूम 3' में अब आपको आमिर खान और कैटरीना कैफ के साथ ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री टैब्रेट बेथेल भी नजर आएंगी. मॉडल से अभिनेत्री बनी ऑस्ट्रलिया की रहने वाली बेथेल इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं.

Advertisement

फिल्म में काम कर रहे उदय चोपड़ा ने गुरुवार रात अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'प्यारी टैब्रेट बेथेल का स्वागत कीजिए, जो आज ही 'धूम 3' से जुड़ी हैं.

'धूम 3' पहले बनी 'धूम' का तीसरा संस्करण है. पहली दो फिल्मों में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

टैब्रेट ने अपना करियर वर्ष 2008 में टेलीविजन धारावाहिक 'लीजेंड ऑफ द सीकर' से शुरू किया और उसके बाद उन्होंने अन्य धारावाहिक 'द क्लीनिक' में मुख्य भूमिका निभाई. वह 'स्ट्रेंजर्स लवर्स किलर्स' और 'एनीवन यू वांट' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement