अभिनेत्री आयशा टाकिया दिल्ली हवाईअड्डे पर किंगफिशर एयरलाइन के एक कर्मचारी द्वारा उनकी छोटी बहन निशा के साथ दुर्व्यवहार किए जाने से परेशान व खफा हैं. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए अपनी नाराजगी जताई.
आयशा ने किंगफिशर कर्मचारी के व्यवहार को अनुचित बताया. उन्होंने कहा कि किंगफिशर कर्मचारी विनय पोडवाल ने उनकी बहन का बोर्डिग पास फाड़ा व उसके साथ बदसलूकी की.
उन्होंने कहा, 'इस पर विश्वास नहीं कर सकते. मैं मुम्बई में हूं और मुझे लग रहा है कि मुझे वहां होना चाहिए था. मैं बहुत नाराज हूं. यह कैसे हो सकता है. विनय पोडवाल की एक यात्री के साथ दुर्व्यवहार करने व उसका बोर्डिग पास फाड़ने की हिम्मत कैसे हुई. गुस्से से मेरा दिल जोर-जोर से धड़क रहा है। यह किंगफिशर का कर्मचारी था.'
आयशा ने कहा कि अब उनका परिवार मामले में एयरलाइन कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है.
इसके जवाब में किंगफिशर के मालिक सिद्धार्थ माल्या ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे आयशा व किंगफिशर एयरलाइन के संबंध में ट्विट मिल रहे हैं. मुझे नहीं पता कि वह कौन हैं, किस तरह की कलाकार हैं.. लेकिन ऐसा लगता है कि वह किसी बात से परेशान हैं.'
उन्होंने कहा, 'जब आयशा वहां मौजूद नहीं थीं तब वह ट्विटर पर इतना कुछ क्यों लिख रही हैं. हमेशा कहानी के दो पहलू होते हैं.'
इस पर आयशा का जवाब था, 'यदि किसी भी भारतीय नागरिक के साथ बुरा बर्ताव होता है तो वह उसके खिलाफ खड़ा हो सकता है और सिद्धार्थ माल्या आप जानते हैं कि मैं कोई भी नहीं हूं. आप भी वहां मौजूद नहीं थे इसलिए हमें नीचा दिखाने व अपने सनकी कर्मचारी का बचाव करने की कोशिश न करें. पहले यह पता लगाएं कि वहां क्या हुआ.'
आयशा के पति व रेस्तरां मालिक फरहान आजमी ने भी ट्विटर पर लिखा कि सिद्धार्थ माल्या आपको व्यक्तिगत नहीं होना चाहिए. आयशा ने किंगफिशर की बात की है न कि उसके मालिक की.