‘बैंड बाजा बारात’, ‘दबंग’ और ‘रोबोट’ ने आईफा के तकनीक श्रेणी में सर्वाधिक पुरस्कार जीते. इन पुरस्कारों को 25 जून को टोरंटो में आईफा समारोह के दौरान वितरित किया जाएगा.
मनीष शर्मा की ‘बैंड बाजा बारात’ को फिल्म की कुशल एंडिटिंग (नम्रता राव), गाना रिकार्डिंग (विजय दलाल) और कास्ट्यूम (निहारिका खान) को पुरस्कार के लिए चुना गया.
रजनीकांत अभिनीत रोबोट को सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन (साबू सिरिल) और स्पेशल इफेक्ट (इंडियन आर्टिस्ट) और रूप सज्जा (बानू) के लिए चुना गया.
दबंग का भी आईफा में जलवा रहा. ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने के नृत्य निर्देशन (फराह खान) और बेस्ट सांग रिकार्डिंग (लेसली फर्नाडिस) को पुरस्कार के लिए चुना गया. इसके अलावा दबंग को बेस्ट ऐक्शन (एस विजयन) के लिए भी पुरस्कार के लिए चुना गया है.