दादा बनने जा रहे अमिताभ बच्चन अपने परिवार के नए सदस्य को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. वह जल्द से जल्द उसे देखना चाहते हैं. फिलहाल वह घर में जारी चहल-पहल का आनंद उठा रहे हैं.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 69 वर्षीय अमिताभ ने लिखा कि परिवार के सभी सदस्य और रिश्तेदार इन दिनों घर में हैं. सभी नए मेहमान का इंतजार कर रहे हैं. घर भरा हुआ है और मैं इस चहल-पहल का आनंद ले रहा हूं.
इसके अतिरिक्त अमिताभ ने फुर्सत निकालकर रणबीर कपूर अभिनीत 'रॉकस्टार' भी देख ली. उन्होंने फिल्म से जुड़े टीम के सभी सदस्यों की तारीफ की और कहा कि इम्तियाज अली, रणबीर, ए. आर. रहमान तथा नरगिस सभी का काम सराहनीय है.