scorecardresearch
 

अक्टूबर के मध्य में मुम्बई लौटेंगी माधुरी

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने पुष्टि की है कि वह अक्टूबर के मध्य में अपने परिवार के साथ मुम्बई लौटेंगी.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने पुष्टि की है कि वह अक्टूबर के मध्य में अपने परिवार के साथ मुम्बई लौटेंगी.

Advertisement

विवाह के बाद माधुरी अमेरिका बस गई थीं. उन्होंने 12 साल पहले चिकित्सक श्रीराम नेने से विवाह किया था. अब वह दोबारा भारत में बस रही हैं.

माधुरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं अक्टूबर के मध्य में मुम्बई लौट रही हूं.’

वैसे अब तक माधुरी कहती रही थीं कि उनके लौटने की कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है लेकिन अब उन्होंने यह खबर दे दी है. यदि सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो उन्हें 26 अक्टूबर को मुम्बई में दीवाली मनानी चाहिए.

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 44 वर्षीया माधुरी से रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के पांचवें संस्करण का हिस्सा बनने के लिए सम्पर्क किया गया था.

वैसे माधुरी ने ट्विटर पर लिखा था, ‘पता नहीं 'बिग बॉस' से सम्बंधित अफवाह कहां से आई.’

इस साल की शुरुआत में वह रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' में जज के तौर पर शामिल हुई थीं.

Advertisement

विवाह के बाद वह केवल एक फिल्म 'आजा नचले' (2007) में नजर आईं. माधुरी को दो बच्चे हैं.

माधुरी ने अपनी फिल्मी करियर में 'खलनायक', 'दिल', 'दिल तो पागल है' और 'देवदास' जैसी फिल्में दी हैं.

Advertisement
Advertisement