बाल ठाकरे की मृत्यु से पूरा बॉलीवुड भी शोकाकुल हो गया है. अमिताभ बच्चन, लता मंगेश्कर और रजनीकांत समेत बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने बाला साहेब ठाकरे के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
अमिताभ बच्चन और लता मंगेश्कर दोनों ही बुधवार को बाल ठाकरे की तबीयत बिगड़ने के बाद उनसे मिलने 'मातोश्री' गए थे. दोनों ने ही कहा कि बाल ठाकरे के निधन की खबर पर विश्वास करना मुश्किल है.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'हमें छोड़ कर चली गयी, लो दिन की मौन संगिनी साया'. सुर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर ने कहा कि महाराष्ट्र बाला साहेब ठाकरे के निधन के बाद 'अनाथ' हो गया है.
लता मंगेश्कर के मुताबिक, ' हिंदू हृदय सम्राट, परम आदरणीय श्री बाला साहेब ठाकरे हम लोगों को छोड़कर अनंत में विलीन हो गए. ये सत्य है कि आज महाराष्ट्र अनाथ हो गया.'
वहीं दक्षिण फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत ने कहा, 'श्री बाला साहेब ठाकरे एक महान नेता और मेरे साथ-साथ कई लोगों के लिए पिता समान थे. ये सबके लिए एक बड़ी हानि है. उनके पूरे परिवार के सदस्यों और दुनियाभर के उनके चाहनेवालों के साथ मेरी सहानुभूति है. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'
अभिनेता और प्रोड्यूसर अजय देवगन ने कहा, 'बाला साहेब दृढ़निश्चयी और दूरदर्शी थे. वो एक महान नेता थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया, 'मैं कभी भूल भी नहीं सकता कि 'रीयल सरकार' (बाला साहेब) ने मेरी फिल्म 'सरकार' देखकर मुझे गले से लगा लिया था. वो साहस का प्रतीक थे.' गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत फिल्म 'सरकार' बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर ही आधारित थी. इस फिल्म का डायरेक्शन राम गोपाल वर्मा ने ही किया था.
निर्देशक मधुर भंडारकर ने ट्विटर पर लिखा है कि बाला साहेब एक महान व्यक्तित्व थे और हम सभी उनकी कमी को बहुत महसूस करेंगे. अर्जुन रामपाल ने लिखा है,‘बाला साहेब की आत्मा को शांति मिले उनके परिवार के प्रति पूर्ण सहानुभूति है.’
हाल ही में अपने पिता विलासराव देशमुख को खोने वाले अभिनेता रितेश देशमुख ने भी शिवसेना प्रमुख के निधन पर शोक जताया. निर्देशक करण जौहर ने लिखा है, ‘हम और हमारी प्रार्थनाएं ठाकरे परिवार के साथ हैं. बाला साहेब की आत्मा को शांति मिले.’
अभिनेता रितिक रोशन ने ट्वीट किया है, ‘आज जब मैं मातोश्री पहुंचा तो मेरे मन में शांति के लिए प्रार्थना चल रही थी और वह चलती रही. ईश्वर बाला साहेब की आत्मा को शांति दे.’
अनुपम खेर ने लिखा है, ‘अभी अभी न्यूयॉर्क में बालासाहेब के निधन के शोक समाचार के साथ उठा हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’