फिल्मकार प्रकाश झा की फिल्म ‘आरक्षण’ पर उत्तर प्रदेश, पंजाब और आंध्र प्रदेश ने प्रतिबंध लगा दिया है जिसके बाद बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कहा कि सेंसर की भी क्या कोई महत्ता है.
फिल्म में कॉलेज के प्राचार्य की भूमिका निभाने वाले अदाकार ने कहा कि प्रतिबंध सेंसर बोर्ड का ‘अपमान’ हैं जिसने फिल्म को बिना किसी कट के हरी झंडी दी थी. विरोधों के बाद झा ने कुछ खास दृश्यों को हटा दिया था.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘यूपी, पंजाब और आंध्र प्रदेश ने फिल्म पर रोक लागने का नोटिस जारी किया और इसे दो महीनों तक प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी.’ उन्होंने लिखा, ‘तो फिर आपके, विधायिका और संसदों द्वारा स्थापित सेंसर बोर्ड की फिर जरूरत क्या रह जाती है. इसका अपमान करने से बेहतर है इसे खत्म कर दो.’