scorecardresearch
 

फिल्‍म ‘बैंड बाजा बारात’ से काफी उम्‍मीदें: अनुष्का

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ अपने करियर का आगाज करने वाली अनुष्का शर्मा का मानना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

Advertisement
X

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ अपने करियर का आगाज करने वाली अनुष्का शर्मा का मानना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

Advertisement

‘रब ने बना दी जोड़ी’ जैसी चर्चित फिल्मों की इस अभिनेत्री को अपनी आगामी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. 22 साल की इस अदाकारा ने बताया, ‘‘इस फिल्म से मुझे काफी उम्मीदें हैं. मेरी पहली दो फिल्मों से अगर इसकी तुलना की जाए तो भी इस फिल्म में मेरे लिए काफी कुछ है.’’

इस फिल्म में अनुष्का पहली बार अभिनेता रनवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. अनुष्का श्रुति की भूमिका में और रनवीर बिट्टू की भूमिका में दिखेंगे. ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘बदमाश कंपनी’ के बाद अभिनेत्री की यह तीसरी फिल्म होगी. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement