scorecardresearch
 

बप्‍पी लाहिरी ने किया 'टूनपुर के सुपरहीरो' पर केस

संगीतकार और गायक बप्पी लाहिरी ने फिल्म ‘टूनपुर का सुपरहीरो’ के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और फिल्म को रिलीज करने पर रोक लगाने का आग्रह किया.

Advertisement
X

Advertisement

संगीतकार और गायक बप्पी लाहिरी ने फिल्म ‘टूनपुर का सुपरहीरो’ के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और फिल्म को रिलीज करने पर रोक लगाने का आग्रह किया.

बप्पी इस फिल्म के एक कार्टून किरदार से दुखी हैं. उनका आरोप है कि इसमें उन्हें अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है. अजय देवगन और काजोल की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है.

याचिका में आरोप लगाया गया है कि इस फिल्म का एक किरदार गुप्पी, बप्पी जैसा नजर आता है. न्यायाधीश एस रवींद्र भट्ट ने फिल्म के निदेशक किरीट खुराना और निर्माता कृतिका लुल्ला और कुमार मंगत पाठक को नोटिस जारी करके गुरुवार तक अपना जवाब देने के लिए कहा.

बप्पी ने मांग की है कि फिल्म से गुप्पी का किरदार हटा दिया जाए. बप्पी का कहना है कि यह किरदार उनकी गलत छवि पेश करता है. अदालत ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए गुरुवार का दिन मुकर्रर किया.

Advertisement
Advertisement