scorecardresearch
 

'बर्फी!' देख रो पड़ीं लारा दत्ता

पूर्व सुंदरी लारा दत्ता हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'बर्फी!' देखकर अपने जज्बात पर काबू नहीं रख सकी और रो पड़ी. उन्होंने फिल्म के कलाकारों रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डी क्रूज की जमकर तारीफ की.

Advertisement
X
लारा दत्ता
लारा दत्ता

पूर्व सुंदरी लारा दत्ता हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'बर्फी!' देखकर अपने जज्बात पर काबू नहीं रख सकी और रो पड़ी. उन्होंने फिल्म के कलाकारों रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डी क्रूज की जमकर तारीफ की.

Advertisement

लारा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'इस शाम 'बर्फी!' का खूब आनंद लिया. पुराने जमाने के जैसे सिनेमाघर में रो पड़ी. रणबीर, प्रियंका और इलियाना ने शानदार प्रस्तुति दी.'

अनुराग बसु के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक कॉमेडी एक मूक-बधिर लड़के मर्फी और युवा और सुंदर ऑटिस्टिक लड़कियों झिलमिल और श्रुति के इर्द-गिर्द घूमती है.

Advertisement
Advertisement