करोड़पति रैपर जे-जेड का गायक के रूप में जितना बड़ा नाम है, इस बार उनके जन्मदिन पर उतना ही बड़ा उपहार भी मिला.
आर एंड बी स्टार बेयोंस ने जे-जेड को उनके बर्थडे गिफ्ट के तौर पर 20 लाख डालर की बुगाटी वेरॉन स्पोर्ट कार दी है.
खबर के अनुसार हिट एलबम ‘99 प्राब्लम्स’ के गायक जे-जेड (41) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उनकी सुपरस्टार पत्नी बेयोंस (29) ने उन्हें दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार भेंट की.
मात्र ढाई सेकेंड में 60 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ने वाली इस कार की अधिकतम रफ्तार 255 मील प्रति घंटा है.
जे-जेड और बेयोंस दोनों ही रॉक के क्षेत्र में सर्वाधिक कमाई करने वालों में से हैं.