मधुर भंडारकर की फिल्म ‘हीरोइन’ की शूटिंग फिलहाल रुक गई है. इसकी वजह फिल्म की शीर्ष अदाकारा ऐश्वर्या राय के पांव भारी होना बताया जा रहा है.
यूटीवी मोशन पिक्चर ने एक वक्तव्य में बताया, ‘इस वक्त ऐश्वर्या के अच्छे स्वास्थ्य से ज्यादा और कुछ भी जरूरी नहीं.’ वक्तव्य में कहा गया, ‘हम 'हीरोइन' के बारे में की जा रही गलत और भ्रामक खबरों को विराम देना चाहेंगे और फिल्म के बारे में अपन रुख साफ करना चाहेंगे.’
ऐश्वर्या ने पिछले महीने कान में फिल्म के बारे में घोषणा की थी और कुछ सीनों को फिल्माया भी था लेकिन बाद में आई खबरों में कहा गया कि उनकी जगह ‘फैशन’ स्टार प्रियंका चोपड़ा को लिया जा सकता है.