scorecardresearch
 

बिग बी, आमिर: कौन है 'इंडियाज प्राइम आइकॉन'

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और सुपर स्टार आमिर खान दोनों को 'इंडियाज प्राइम आइकॉन' के खिताब के दावेदारों में शामिल किया गया है.

Advertisement
X

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और सुपर स्टार आमिर खान दोनों को 'इंडियाज प्राइम आइकॉन' के खिताब के दावेदारों में शामिल किया गया है.

Advertisement

मनोरंजन चैनल 'बिग सीबीएस प्राइम' ने अपने एक बयान में बताया कि दोनों अभिनेताओं को चैनल पर आने वाले एक नये कार्यक्रम 'इंडियाज प्राइम आइकॉन' के लिए विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने नामों में शामिल किया गया है.

कार्यक्रम में खिताब के दूसरे दावेदारों में सलमान खान, रणबीर कपूर, ए. आर. रहमान, लिएंडर पेस, राहुल गांधी, किशोर बियानी, आदि गोदरेज, कपिल देव और राहुल द्रविड़ हैं.

कार्यक्रम का प्रसारण शुरू होने के बाद खिताब के विजेता का फैसला दर्शकों के वोटों से होगा.

Advertisement
Advertisement