कभी यूपी के ब्रांड एंबेस्डर रहे अमिताभ बच्चन को लखनऊ यूनिवर्सिटी ने दिया है झटका. बच्चन अपनी फिल्म आरक्षण के प्रमोशन के लिए विश्वविद्यालय में एक लेक्चर देना चाहते थे. पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी है.
अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म आरक्षण के प्रमोशन के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी में एक लेक्चर देना चाहते थे. पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें ये मौका देने से इनकार कर दिया है.
अमिताभ बच्चन को लखनऊ युनिवर्सिटी के फैसले पर इसी लहजे में कोई आपत्ति हो सकती है. या फिर वो सोच सकते हैं कि मुलायम सिंह से रहीं उनकी नजदीकियां विश्वविद्यालय के इस फैसले के पीछे हो सकती हैं क्योंकि प्रदेश में इस वक्त मुलायम की धुस विरोधी मायावती का शासन है. पर मुद्दे पर अमिताभ की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं मिली है. वैसे विश्वविद्यालय के छात्र चाहते हैं कि अमिताभ आएं और भाषण दें.
गौरतलब है कि, अमिताभ बच्चन से पहले अन्ना हजारे ने भी लखनऊ विश्व विधालय में भाषण देने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन तब भी विश्व विधालय प्रशासन ने अन्ना हजारे को अनुमति देने से मना कर दिया था.