बिग बी अमिताभ बच्चन के घर पर इन दिनों दिवाली की तैयारियां जोरों पर हैं और इस मौके को वह परंपरा के अनुसार ‘पूजा’ करके और ताश खेलकर मनाएंगे.
68 वर्षीय अभिनेता के घर ‘प्रतीक्षा’ को रंगीन लाइटों और फूलों से पहले से ही सजाया हुआ है क्योंकि उनकी बहू ऐश्वर्या राय का सोमवार को जन्मदिन भी था.
बिग बी ने अपने ब्लाग में लिखा है, ‘इस समय दिवाली की तैयारी हो रही है. घर पर लाइटें लगा दी गयी हैं . घर की छत पर चारों ओर हल्के पीले रंग की लाइटें लगायी गयी हैं. ऐश्वर्या के जन्मदिन पर मुख्य द्वार को फूलों से सजाया गया था . ऐसा घर में आयोजित होने वाले हर समारोह पर किया जाता है.’ उन्होंने लिखा है, ‘और जब हम दिवाली की पूजा खत्म कर लेंगे तो पूजा के दीये से पहले दीये को जलाकर ये लाइटें ऑन कर दी जाएंगी.’ उन्होंने लिखा है कि रामायण की चौपाइयां गाने के अलावा पटाखे भी छोड़े जाएंगे और स्टाफ के लोगों के बीच मिठाई बांटी जाएगी.
बिग बी परंपराओं के पुजारी माने जाते हैं और इसी के अनुसार वह ताश के पत्तों में भी किस्मत आजमाएंगे. हालांकि वह स्वीकार करते हैं कि ताश खेलने में वह बहुत अधिक माहिर नहीं हैं.
बच्चन ने लिखा, ‘परंपरा को बनाए रखते हुए ‘शगुन’ के रूप में ताश खेला जाएगा और हार जीत को इस बात का संकेतक माना जाएगा कि वित्तीय रूप से आने वाला साल कैसा रहेगा.’