scorecardresearch
 

श्‍वेता तिवारी बनी बिग बॉस सीजन 4 की विजेता

श्‍वेता तिवारी बिग बॉस 4 की विजेता बन गई हैं. इसके साथ ही श्‍वेता तिवारी को 1 करोड़ रुपये का नगद ईनाम भी दिया गया है. प्रतियोगिता के फाइनल में दूसरे नंबर पर द ग्रेट खली और तीसरे नंबर पर अश्मित पटेल जबकि चौथे नंबर पर डॉली बिंद्रा रही.

Advertisement
X
Bigg Boss 4 Winner Shweta Tiwari
Bigg Boss 4 Winner Shweta Tiwari

श्‍वेता तिवारी बिग बॉस 4 की विजेता बन गई हैं. इसके साथ ही श्‍वेता तिवारी को 1 करोड़ रुपये का नगद ईनाम भी दिया गया है. प्रतियोगिता के फाइनल में दूसरे नंबर पर द ग्रेट खली और तीसरे नंबर पर अश्मित पटेल जबकि चौथे नंबर पर डॉली बिंद्रा रही.

Advertisement

अश्मित पटले, द ग्रेट खली और डॉली बिंद्रा को पछाड़कर श्‍वेता तिवारी 2011 की बिग बॉस बन गई और एक करोड़ का खिताब अपने नाम कर लिया. सलमान खान ने जैसे ही बिग बॉस के विनर का एलान किया श्वेता तिवारी की आंखें नम हो गईं.

जीत के बाद श्‍वेता तिवारी ने भीगी आंखों से उन्होंने अपने चाहनों वालों का शुक्रिया अदा किया. इस मौके पर श्‍वेता ने कहा कि ये खिताब उनकी मां के आशीर्वाद से मिला है.

बिग बॉस की दौड़ में श्वेता तिवारी पहले से ही आगे थीं. उनकी सूझबूझ और हंसकर बोलने की आदत ने उन्हें लोगों का चहेता बना दिया और नतीजे में लोगों ने भी श्वेता को बिग ब़ॉस का खिताब जितवा दिया.

Advertisement
Advertisement