scorecardresearch
 

बॉलीवुड में प्रवेश का रास्ता है बिग बॉस: सनी लियोन

इस सप्ताह बिग बॉस में प्रवेश करने वाली पॉर्न फिल्मों की भारत-कनाडाई अदाकारा सनी लियोन का कहना है कि यह रियल्टी शो उनके लिए भारतीय मनोरंजन उद्योग में प्रवेश का जरिया बनेगा.

Advertisement
X

इस सप्ताह बिग बॉस में प्रवेश करने वाली पॉर्न फिल्मों की भारत-कनाडाई अदाकारा सनी लियोन का कहना है कि यह रियल्टी शो उनके लिए भारतीय मनोरंजन उद्योग में प्रवेश का जरिया बनेगा.
फोटो गैलरी: भारत पहुंची पॉर्न स्‍टार सनी लियोन... 

Advertisement

लियोन ने कहा, ‘मैं हमेशा से भारत में बालीवुड में प्रवेश करना चाहती थी और बिग बॉस मेरे लिए पहला व्यावसायिक ऑफर रहा. मैं भारत के बाहर रहती हूं और मेरे लिए यह बहुत अच्छी पेशकश है.’
फोटो गैलरी: प्‍लेबॉय की 25 सबसे सेक्‍सी शख्सियत 

30 वर्षीय मॉडल और कारोबारी को वर्ष 2010 में ‘मैक्सिम’ ने शीर्ष 12 पार्न स्टार की सूची में शामिल किया था. उन्होंने कहा कि वह हमेशा से अपने मूल देश लौटना चाहती थीं और यहां पर काम करना चाहती थीं.

पंजाबी माता-पिता परिवार में जन्मी लियोन का कहना है कि वह भारत आती रही हैं और हिंदी फिल्मों को देखकर बड़ी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement