निर्देशक सुपर्ण वर्मा का कहना है कि अभिनेत्री बिपाशा बसु अलौकिक रोमांचक फिल्म 'आत्मा' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. नवाजुद्दीन इस फिल्म के जरिए पहली बार मुख्य किरदार करते नजर आएंगे.
लंबे समय तक उपेक्षित रहे नवाजुद्दीन समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म 'कहानी', 'पान सिंह तोमर' और 'गैंग्स आफ वासेपुर' में अपने अभिनय की बदौलत अपनी पहचान बना चुके हैं. सुपर्ण उन्हें बेहतरीन कलाकार मानते हैं.
उन्होंने कहा, 'जब हम मिले तो हमारी मुलाकात काफी रोचक और भावुक थी उन्हें यह फिल्म बहुत पसंद आई. उस वक्त वह यात्रा कर रहे थे. बिपाशा भी इस बात से काफी खुश हैं कि वह हमारी फिल्म में हैं. वर्मा ने बताया कि नवाजुद्दीन का किरदार काफी रोचक है.
'एक खिलाड़ी एक हसीना' और 'एसिड फैक्ट्री' जैसी फिल्म बना चुके निर्देशक सुपर्ण इससे ज्यादा इस फिल्म के बारे में कुछ और नहीं बताना चाहते. सुपर्ण उनके लिए एक विशेष कार्यशाला भी आयोजित करने वाले हैं ताकि उन्हें उनके किरदार में पूरी तरह ढाला जा सके.
उन्होंने कहा, 'हम एक दूसरे के साथ बहुत वक्त बिता रहे हैं. हम इसके लिए कार्यशाला भी आयोजित करेंगे. जिसमें सिर्फ मैं और वह होंगे. यह बहुत संजीदा किरदार है. इसमें अपनी भावना और खुद को पूरी तरह डालना है. यह एक चरित्र में खुद को डालने से कहीं ज्यादा है.' मुम्बई पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग पंचगनी में होगी.
फिल्म के प्रदर्शन की तारीख जल्द घोषित की जाएगी. अपनी योजना के बारे में वर्मा ने कहा, 'संभवत: इस महीने की 17 और 18 तारीख को शूटिंग करेंगे और अगस्त के अंत तक बिना रुके शूटिंग करेंगे.'