scorecardresearch
 

...तो इससे लगता है बिपाशा बसु को डर!

लगभग एक दशक बाद महेश कैंप में वापसी करने वाली अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि वह 'राज 3' में काम करने के बाद खुद की हंसी से डरने लगी हैं.

Advertisement
X
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु

लगभग एक दशक बाद महेश कैंप में वापसी करने वाली अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि वह 'राज 3' में काम करने के बाद खुद की हंसी से डरने लगी हैं.

Advertisement

33 वर्षीय बिपाशा ने 'राज 3' की पहली झलक के प्रदर्शन के मौके पर कहा, 'मैं 'राज 3' में एक खास तरीके से हंसती हूं, आपने भी प्रोमो में इस पर ध्यान दिया होगा. अब मैं जब भी कॉमेडी फिल्म देखती हूं, तो जोर से नहीं हंसती क्योंकि मैं अपनी हंसी से बहुत डरती हूं.'

उन्होंने कहा, 'मैं बहुत बड़ी डरपोक हूं, मैं डरपोक लोगों जैसी नहीं दिखती, लेकिन मैं हूं. जब मैं 'राज 3' की पटकथा पढ़ रही थी, तो मैं कुर्सी से गिर गई थी. मैं बहुत डर गई थी. यहां तक की फिल्म की शूटिंग के दौरान भी मैं सबसे अधिक डरी हुई थी.'

'राज 3' में इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म सात सितंबर को प्रदर्शित होगी.

Advertisement
Advertisement