सिने तारिका बिपाशा बसु को अंगरक्षक रखने से परहेज नहीं है, लेकिन उनकी शर्त है कि यह फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में सलमान खान के पात्र लवली सिंह की तरह होना चाहिए.
सलमान की यह नयी फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. ‘वांटेड’ और ‘रेडी’ के बाद यह उनकी तीसरी फिल्म है, जो दक्षिण भारत की फिल्म का रीमेक है. फिल्म में करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद बिपाशा ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा, ‘मैंने ‘बॉडीगार्ड’ देखी है. लवली सिंह की तरह एक प्यारा अंगरक्षक रखना काफी अच्छा रहेगा.’
सलमान इन दिनों चिकित्सा के लिए अमेरिका में हैं. उनकी फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होगी. ‘वांटेड’ और ‘दबंग’ की बेशुमार कामयाबी के बाद सलमान को इस ऐक्शन फिल्म से भी बड़ी उम्मीद होगी.