scorecardresearch
 

'नो एंट्री में एंट्री' में दिखेंगी बिपाशा बसु?

फिल्म 'नो एंट्री' के निर्देशक अनीस बज्मी का कहना है कि वह बिपाशा बसु को लेकर अपनी 2005 की सफल फिल्म का सिक्वल बनाना चाहते हैं. बज्मी इसे 'नो एंट्री में एंट्री' नाम देना चाहते हैं और बिपाशा इसकी 10वीं अभिनेत्री होंगी.

Advertisement
X
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु

Advertisement

फिल्म 'नो एंट्री' के निर्देशक अनीस बज्मी का कहना है कि वह बिपाशा बसु को लेकर अपनी 2005 की सफल फिल्म का सिक्वल बनाना चाहते हैं. बज्मी इसे 'नो एंट्री में एंट्री' नाम देना चाहते हैं और बिपाशा इसकी 10वीं अभिनेत्री होंगी.

बज्मी ने कहा कि हम फिल्म में बिपाशा को इस फिल्म में अहम किरदार देना चाहते हैं लेकिन अब तक कोई काम अंतिम रूप से निर्धारित नहीं हुआ है. जहां तक फिल्म के नायक की बात है तो फिर हम इसके लिए सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान को इसमें शामिल कर चुके हैं और तीनों का इस फिल्म में डबल रोल है.

'नो एंट्री' में सलमान, अनिल और फरदीन ने साथ-साथ काम किया था जबकि फिल्म में लारा दत्ता, इशा देओल, सेलिना जेटली और बिपाशा बसु ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement
Advertisement