बालीवुड अदाकारा बिपाशा बसु ने भी अन्ना हजारे के आंदोलन को पूरा समर्थन देते हुए कहा कि उन्होंने पूरे देश में नया जज्बा भर दिया है.
दिल्ली हाफ मैराथन के सिलसिले में आई बिपाशा ने कार्यक्रम से इतर कहा, ‘अन्ना प्रेरणादायी व्यक्ति हैं. मैं दिल से उनके साथ हूं. उन्होंने पूरे देश को प्रेरित किया है.’
बंगाल की इस बाला ने कहा, ‘अन्ना एक उद्देश्य के लिये लड़ रहे हैं. वह बेहद ईमानदार लोगों में से हैं और उनका साथ देना चाहिये.’
अन्ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज
यह पूछने पर कि क्या वह समर्थन जताने के लिये रामलीला मैदान पर जायेंगी, बिपाशा ने कहा, ‘मैं वहां तो नहीं जा पाऊंगी लेकिन मैने मुंबई के आजाद मैदान पर रैली में हिस्सा लिया और मेरा पूरा समर्थन इस आंदोलन को है.’