scorecardresearch
 

सफलता के लिए किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगी बिपाशा

बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच जहां गला काट प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है वहीं बंगाली बाला बिपाशा बसु का कहना है कि उन्होंने सफलता के लिए कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया ना ही पहुंचाएंगी.

Advertisement
X
Bipasha Basu
Bipasha Basu

बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच जहां गला काट प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है वहीं बंगाली बाला बिपाशा बसु का कहना है कि उन्होंने सफलता के लिए कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया ना ही पहुंचाएंगी.

Advertisement

बिपाशा अपनी आने वाली फिल्म 'राज 3' में एक ऐसी अभिनेत्री का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी प्रतिद्वंद्धी अभिनेत्रियों को कामयाब होने से रोकने के लिए नकारात्मक तरीकों का इस्तेमाल करती हैं.

33 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया, 'सफलता प्राप्त करने के लिए मैंने कभी भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. मैंने एक अभिनेत्री के तौर पर पहले दिन से स्वयं के लिए कुछ सिद्धांत बनाए थे और उनसे कभी छेड़छाड़ नहीं की.'

उन्होंने कहा, 'किसी ने मुझसे पूछा कि सफलता मेरे लिए क्या मायने रखती है? मेरे लिए, मैं सफल इसलिए हूं क्योंकि मैं चेहरे पर मुस्कान रखती हूं, क्योंकि मैंने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. मैंने अपने सिद्धांतों से किसी भी चीज के लिए कभी कोई समझौता नहीं किया. मैं किसी पर आश्रित नहीं हूं.'

बिपाशा आखिरी बार फिल्म 'जोड़ी ब्रेकर्स' में नजर आईं थी और इस वक्त वह 'आत्मा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता के साथ बिपाशा की फिल्म 'राज 3' रिलीज के लिए तैयार है.

Advertisement
Advertisement