फिल्म स्टार रणबीर कपूर ने कहा, ‘केवल सिक्स पैक्स से ही कोई स्टार नहीं बन जाता बल्कि एक महान अभिनेता बनने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.’ ये बातें उन्होंने इंडिया टुडे यूथ समिट के दौरान कहा.
फोटोः रॉक स्टार रणबीर ने उतारी अपनी शर्ट
रणबीर कपूर ने इंडिया टुडे यूथ समिट के दौरान अपने कपड़े उठा कर दिखाये कि उनके पास सिक्स पैक एब्स नहीं है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ इंडिया टुडे की मुहिम में शामिल हों
इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट 2011 के दौरान एक ओर रणबीर कपूर का उनके चाहने वालों ने जोरदार स्वागत किया तो दूसरी ओर रणबीर कपूर ने उन्हें खुद के अनुभव बता कर प्रोत्साहित किया.
देखें इंडिया टुडे यूथ समिट 2011 में चेतन भगत ने क्या कहा
यह हतोत्साहित करने वाला सच था कि मैं अपने स्कूल के दिनों में एक अच्छा विद्यार्थी नहीं था लेकिन मैंने अपने पिता को कहा कि यदि में एक्टिंग में फेल भी हो जाता हूं तो मैं संघर्ष करूंगा.
अपने फिल्मी करियर के बारे में बताते हुए रणबीर ने कहा कि मुझे देवदास पसंद आया और मैंने तय किया मैं संजय लीला भंसाली को असिस्ट करूं.
देखें इंडिया टुडे यूथ समिट 2011 पर विस्तृत कवरेज
यूथ समिट के दौरान सिनेमा पर आयोजित किए गए सत्र ‘लार्जर देन लाइफ’ में अभिनेत्री और टीवी एंकर कोयल पुरी ने रणबीर से जब यह जानने की कोशिश की कि तीनों खान की तुलना में कपूर खानदान को रनबीर कहां देखते हैं तो रणबीर ने कहा, ‘मेरे जीवन में ऐसा कोई समय नहीं आया जब मैंने कहा हो कि मैंने सबकुछ पा लिया है.’
जब रणबीर से यह पूछा गया कि वो शूटिंग के दौरान कोलाहल में कैसे अभिनय पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें इसके लिए पैसे मिलते हैं.
फोटोः इंडिया टुडे यूथ समिट में अभिनव बिंद्रा ने बताया अपनी सफलता का मंत्र
जब रनबीर से पूछा गया कि उनका ड्रीम रोल क्या है तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया कि सिनेमा खुद में एक ड्रीम है. साथ ही उन्होंने एक एक्टर के जीवन में सपोर्ट स्टाफ के रोल को भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बिना सपोर्ट स्टाफ के कोई भी अभिनेता बुलंदियों तक नहीं पहुंच सकता.
अपने सहकलाकारों के साथ नाम जोड़े जाने पर रणबीर ने कहा, ‘हां. मेरे संबंध रहे हैं. मैं कुछ छुपाता नहीं हूं. मैं एक बहिर्मुखी व्यक्ति हूं. मैं तुलना किए जाने से खुद को फंसा हुआ सा महसूस नहीं करता. मैं एक अच्छा अभिनेता हूं और कड़ी मेहनत करता हूं.’
फोटोः यूथ समिट में कुमार मंगलम बिरला ने कहा कि जन्मजात लीडर होना जरूरी नहीं
लाइफ पार्टनर के विषय में पूछे जाने पर रणबीर ने कहा, ‘मेरी लाइफ पार्टनर घर पर बैठने वाली नहीं होनी चाहिए. वो एक ऐसी लड़की होनी चाहिए जिसे मेरे और खुद उसके माता-पिता का आदर करना आना चाहिए.’