मांगें पूरी होने के बाद अन्ना हजारे का अनशन टूटने पर बॉलीवुड ने भी खासी प्रसन्नता जाहिर की है. फिल्म निर्माता करन जौहर ने ट्विटर पर लिखा है कि लोगों के तूफान ने सरकार को हिला दिया और इस बार उन्हें छिपने के लिए कोई जगह नहीं है. अन्ना हजारे एक आंधी हैं.
महेश भट्ट के मुताबिक अन्ना और वे सभी, जो उनके साथ खड़े रहे, खुश होने के अधिकारी हैं, अन्ना को बधाई. सरकार के पास इस आंदोलन को रोकने का नैतिक साहस नहीं था क्योंकि उनके हाथ खून से रंगे हुए हैं.
अभिनेत्री प्राची देसाई ने कहा कि आज मुझे भारतीय होने पर गर्व है. आज ‘अन्ना-पेंडेंस डे’ है. भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई से हमें आगे बेहतर भविष्य मिलेगा. जय हिंद, जय अन्ना, जय लोकपाल.
शबाना आजमी ने कहा कि आज एक नई शुरूआत है. लोगों को अहिंसा की शक्ति दिखाने के लिए अन्ना की प्रशंसा कीजिए. मुझे एक भारतीय होने पर गर्व है.
निर्देशक फरहान अख्तर ने कहा कि अन्ना ने अपना अनशन तोड़ने के पहले लोगों को एकजुट कर दिया. भारत के लिए एक बड़ा दिन. अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस आंदोलन को कायम रखें.