बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन सहित प्रमुख सितारे पहुंचे. राजेश खन्ना का 69 वर्ष की उम्र में बुधवार को निधन हो गया. वह लीवर संक्रमण और अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित थे.
बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में राजेश खन्ना के निधन के शोक में चौथा का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर उनसे अलग रह रही उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया, बेटी ट्विंकल एवं रिंकी, दामाद अक्षय कुमार एवं समीर सरण एवं नाती आरव मौजूद थे.
इस प्रार्थना सभा में आए सभी लोग सफेद वस्त्र धारण किए हुए थे. समारोह स्थल पर भी सफेद वस्त्रों का ही इस्तेमाल किया गया था. शोक सभा में राजेश खन्ना की एक बड़ी तस्वीर लगाई गई थी जिस पर सफेद फूलों की माला पहनाई गई थी. प्रवेश द्वार पर जहां सफेद गुलाब लगाए गए थे वहीं समारोह हॉल को सफेद फूलों से सजाया गया था.
शोक सभा में पहुंचने वालों में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, आमिर खान, अनुपम खेर-किरण खेर, राकेश रोशन, ऋतिक रोशन-सुजान रोशन, विनोद खन्ना, यश चोपड़ा, जीतेंद्र, कबीर बेदी, गुलजार, सिद्धार्थ राय कपूर, तबु, जैकी श्राफ, अब्बास-मस्तान, जोया अख्तर और रमेश सिप्पी शामिल थे.
शशि कपूर व्हील चेयर पर रणबीर के सहयोग से पहुंचे. कपूर भाइयों में, रणधीर, ऋषि और राजीव तथा ऋषि कपूर की पत्नी नीतू भी थे.
इसके अलावा जया प्रदा, रीना राय, सुनील शेट्टी, सतीश कौशिक, डेविड धवन, प्रकाश झा, पूनम ढिल्लों, पद्मिनी कोल्हापुरे, शक्ति कपूर, नेहा धूपिया, सोनू सूद, संजय कपूर, आशुतोष गोवारिकर, फराह खान, साजिद खान, दीपिका पादुकोण, प्रतीक, साजिद नाडियाडवाला, बिंदू, सिकंदर, सोनाक्षी सिन्हा, प्रेम चोपड़ा, मलाइका अरोड़ा खान भी प्रार्थना सभा में शामिल हुए. इसके अलावा राजनेता अमर सिंह भी पहुंचे.