scorecardresearch
 

बॉलीवुड ने भी की युवी के स्‍वस्‍थ होने की दुआ

क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह को कैंसर होने की खबरें फैलते ही बॉलीवुड की अनेक हस्तियों ने ट्विटर के माध्यम से इस युवा क्रिकेटर के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है.

Advertisement
X

Advertisement

क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह को कैंसर होने की खबरें फैलते ही बॉलीवुड की अनेक हस्तियों ने ट्विटर के माध्यम से इस युवा क्रिकेटर के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है.

30 वर्षीय युवराज पिछले महीने से अमेरिका में हैं और वहां के एक अस्पताल में कीमोथरेपी करा रहे हैं. उनके फेफड़ों में ऐसा ट्यूमर होने का दावा किया गया है जिसका उपचार किया जा सकता है.

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा कि युवराज सिंह को कैंसर होने की खबरों से स्तब्ध हूं. युवराज यदि आप इसे पढ़ रहे हैं तो देखिए कि हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. सबकुछ ठीक होगा. युवराज आप सुबह उठकर जोर से बोलिए ‘हर दिन हर तरीके से मैं और भी स्वस्थ हो रहा हूं’ आप हो जाओगे.

फिल्मकार कुणाल कोहली ने अपने संदेश में कहा कि युवराज ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है. यह विश्वकप उनके बिना नहीं आ सकता था. उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करें. युवी जल्दी स्वस्थ हों.

Advertisement

अभिनेत्री दीया मिर्जा ने ट्विटर पर लिखा कि युवराज के बारे में सुनकर बहुत निराश हूं. उनके ठीक होने की दुआ करें। मुझे पता है कि वह योद्धा हैं और यह मैच जीत जाएंगे.

ट्विटर पर युवराज सिंह द्वारा जन्मदिन मुबारकवाद के संदेश पर अभिषेक बच्चन ने जवाब दिया कि शुक्रिया मेरे भाई, जल्दी स्वस्थ हो जाओ.’

अभिनेता सिद्धार्थ ने लिखा कि मेरा मानना है कि जब तक युवराज अपनी सेहत के बारे में नहीं बोलते, इस बारे में अटकलें लगाना ठीक नहीं. तब तक यही दुआ करें कि वह जल्दी फिर से सक्रिय हो जाएं. वीजे निखिल चिनप्पा ने ट्वीट किया, ‘युवी के लिए दुआएं.’

Advertisement
Advertisement