अन्ना हजारे के आमरण अनशन का समर्थन करने वाले बॉलीवुड ने आज सरकार द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी जन लोकपाल विधेयक पर दिग्गज सामाजिक कार्यकर्ता की मांगें मान लिये जाने पर उनका जमकर जयजयकार किया.
सरकार के द्वारा मांगे मान लिये जाने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले अन्ना ने अपनी 98 घंटे की भूख हड़ताल आज नयी दिल्ली में खत्म कर दी.
राष्ट्रीय राजधानी में 73 वर्षीय अन्ना के आंदोलन में समर्थन करने के लिए पहुंचने वाले मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने इस अभियान को एक ‘महान शुरूआत’ करार दिया.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है ‘जिंदगी स्वप्निल और आशान्वित हो उठी है. आज की जीत से भ्रष्टचार को रातों-रात नहीं मिटाया जा सकता है लेकिन यह महान शुरूआत है.’ उन्होंने आगे लिखा है ‘73 वर्षीय युवा अन्ना हजारे के नेतृत्व में यह जनता की जीत है. हमारा नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद. नयी यात्रा की शुरूआत हो रही है. हम सबके लिए शुभकामना.’
अभिनेत्री बिपाशा बसु ने ट्विटर पर लिखा है ‘इस आंदोलन की उष्मा यहीं पर समाप्त नहीं होनी चाहिए क्योंकि वास्तविक जीत तब मिलेगी जब विधेयक को संसद की मंजूरी मिल जाएगी. भ्रष्टाचार हमारा दुश्मन है और इस कमेटी के गठन से अब इस लड़ाई को और मजबूती मिलेगी.’ उन्होंने कहा है ‘हमें अन्ना हजारे जैसे कई नेताओं की जरूरत है. अन्ना हजारे की यह जीत जनता की एकता और हमारे लोकतंत्र को दिखाती है. भारत के लिए यह काफी सकारात्मक संकेत है.’{mospagebreak}
फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा है ‘लोकपाल विधेयक को दृढ़तापूर्वक समर्थन करने वाले अन्ना और सभी भारतीयों की अंत में जीत हुई है. भ्रष्टाचार विरोधी इस आग को पूरे देश में फैलाने के लिए मीडिया को भी बहुत-बहुत धन्यवाद.’ कवि और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी ने भी अन्ना की भूरि-भूरि प्रशंसा की है.
फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने ट्विटर पर लिखा है ‘अन्ना हजारे की जिंदगी अपने आप में एक जीत है. आपकी ईच्छा शक्ति बहुत गजब की है और आपको बहुत आगे तक जाना है.’ अभिनेता विवेक ओबराय ने कहा है ‘सत्य की एक अतुल्य जीत हुयी है. भारत माता की जय. जय हिंद.’
अभिनेत्री दिया मिर्जा ने लिखा है ‘भारत के युवाओं में एक बार फिर से आशा का संचार हुआ है. जियो हजारों साल अन्ना साहब.’ इसके अलावा श्रेया घोषाल, अभिनेता पूरब कोहली, फिल्म निर्माता महेश भट्ट और शेखर कपूर सहित कई अन्य हस्तियों ने भी गांधीवादी हजारे और उनके अभियान का उल्लेख किया है.