scorecardresearch
 

बॉलीवुड की उर्मिले, तुम कहां हो?

उर्मिला मातोंडकर की पिछली हिट फिल्म कौन सी रही होगी, यह तो उनको भी याद नहीं रहा होगा.

Advertisement
X

उर्मिला मातोंडकर की पिछली हिट फिल्म कौन सी रही होगी, यह तो उनको भी याद नहीं रहा होगा.

Advertisement

फिल्मों की दुकान बंद होने के बाद छोटे परदे पर मौके तलाशने के बाद भी उर्मिला को कुछ खास हासिल न हुआ.

ऐसे सूखे में उन्हें अपने पुराने निर्देशकों की याद आ रही है. उनमें भी इकलौते रामू (रामगोपाल वर्मा) ही तो बच जाते हैं, जिन्हें उर्मिला का कॅरिअर बनाने का श्रेय दिया जाता है. पर अब रामू रहम करेंगे?

हीरोइनों को तो वे उस ट्रेन की तरह मानते हैं, जो प्लेटफॉर्म से निकल जाए तो लौटकर नहीं आती.

उर्मिला अब भी चमत्कार में यकीन करती हैं पर रामू नहीं. ऐसे में उर्मिला की इन उम्मीदों को भी ठहराव मिलता नजर नहीं आता.

Advertisement
Advertisement