scorecardresearch
 

कठिन किरदार निभाने को तैयार हैं प्रियंका चोपड़ा

फिल्म 'बर्फी!' में ऑटिस्टिक लड़की का किरदार कर रहीं प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह कठिन भूमिकाओं के लिए तैयार हैं. जब उनसे पूछा गया कि वह एक के बाद एक कठिन किरदार कैसे चुन रही हैं तो उन्होंने कहा, 'जो भी कठिन किरदार है मुझे दीजिए, मैं उन्हें करूंगी.'

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

फिल्म 'बर्फी!' में ऑटिस्टिक लड़की का किरदार कर रहीं प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह कठिन भूमिकाओं के लिए तैयार हैं. जब उनसे पूछा गया कि वह एक के बाद एक कठिन किरदार कैसे चुन रही हैं तो उन्होंने कहा, 'जो भी कठिन किरदार है मुझे दीजिए, मैं उन्हें करूंगी.'

Advertisement

प्रियंका ने फिल्म '7 खून माफ', 'फैशन', और 'कमीने' में चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं की हैं. उनकी अगली फिल्म 'बर्फी!' में इसके मुख्य किरदार बर्फी की तरह हर स्थिति में खुश रहने का संदेश दिया गया है. इस फिल्म में बर्फी का किरदार रणबीर कपूर ने किया है जो इसमें मूक-बधिर लड़के के रूप में नजर आएंगे.

प्रियंका का कहना है कि हम खुशियां बिखेरने के लिए 'बर्फी!' लेकर आए हैं. फिल्म का दर्शन 'डोंट वरी, बी हैप्पी' की जगह 'डोंट वरी, बी बर्फी' है.

प्रियंका का कहना है कि इस फिल्म में रणबीर का जीवनदर्शन खुश रहना है, और जब वह उन सबकी जिंदगी में आते हैं तो उन्हें यह सिखाते हैं कि खुश रहने के लिए सिर्फ दिल बड़ा होना जरूरी है. 'बर्फी!' में प्रियंका, रणबीर के साथ तेलुगू फिल्म अभिनेत्री इलियाना डी क्रूज भी नजर आएंगी. यह 14 सितम्बर को प्रदर्शित होगी.

Advertisement
Advertisement