scorecardresearch
 

टॉप पर है ब्रिटनी स्पीयर्स का ‘होल्ड इट...’

पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के नये एलबम के गाने ‘होल्ड इट एगेंस्ट मी’ बिलबोर्ड के ‘हॉट 100 गानों’ के चार्ट में एकबार फिर टॉप पर पहुंच गया है. बिलबोर्ड चार्ट के पिछले 52 सालों की इतिहास में स्पीयर्स ऐसी दूसरी कलाकार हैं जिनके एक से ज्यादा गाने चार्ट के टॉप पर पहुंचा है.

Advertisement
X

Advertisement

पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के नये एलबम के गाने ‘होल्ड इट एगेंस्ट मी’ बिलबोर्ड के ‘हॉट 100 गानों’ के चार्ट में एकबार फिर टॉप पर पहुंच गया है. बिलबोर्ड चार्ट के पिछले 52 सालों की इतिहास में स्पीयर्स ऐसी दूसरी कलाकार हैं जिनके एक से ज्यादा गाने चार्ट के टॉप पर पहुंचा है.

बिलबोर्ड डॉट कॉम के रिपोर्ट अनुसार, पिछली बार वर्ष 2009 में स्पीयर्स अपने गाने ‘3’ के साथ टॉप पर थीं.

इससे पहले मारिया कैरी के तीन गाने टॉप पर रह चुका है. वर्ष 1995 में ‘फैंटसी’, ‘वन स्वीट डे’ और वर्ष 1997 में ‘हनी’ ने टॉप पर अपनी जगह बनायी थी.

‘होल्ड इट अगेंस्ट मी’ स्पीयर्स का चौथा गाना है जिसने चार्ट के टॉप पर अपनी जगह बनायी है. इससे पहले उनके तीन गाने ‘3’, ‘बेबी वन मोर टाइम’ और ‘वूमनाइजर’ नंबर एक पर रह चुका है.

Advertisement
Advertisement