पॉप शहजादी ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने नये एल्बम के कवर के लिए मदभरे हुस्न का जलवा बिखेरा है.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उन्होंने अपने नये सिंगल एल्बम ‘होल्ड इट अगेंस्ट मी’ का कवर जारी किया और खुलासा किया कि चंद दिनों में ही यह गाना आधिकारिक तौर पर बाजार में आ जाएगा.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैंने सुना कि मेरे नये गाने का डेमो लीक हो गया. अगर आपको लगता है कि यह अच्छा है, तो आप मंगलवार तक असली गाने के आने का इंतजार कीजिये.’’ ब्रिटनी का पिछला एल्बम ‘सर्कस’ दिसंबर 2008 में रिलीज हुआ था और उस साल सबसे तेजी से बिकने वाले एल्बमों में वह था.