scorecardresearch
 

एल्बम के कवर में ब्रिटनी ने बिखेरा हुस्न का जलवा

पॉप शहजादी ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने नये एल्बम के कवर के लिए मदभरे हुस्न का जलवा बिखेरा है.

Advertisement
X

पॉप शहजादी ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने नये एल्बम के कवर के लिए मदभरे हुस्न का जलवा बिखेरा है.

Advertisement

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उन्होंने अपने नये सिंगल एल्बम ‘होल्ड इट अगेंस्ट मी’ का कवर जारी किया और खुलासा किया कि चंद दिनों में ही यह गाना आधिकारिक तौर पर बाजार में आ जाएगा.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैंने सुना कि मेरे नये गाने का डेमो लीक हो गया. अगर आपको लगता है कि यह अच्छा है, तो आप मंगलवार तक असली गाने के आने का इंतजार कीजिये.’’ ब्रिटनी का पिछला एल्बम ‘सर्कस’ दिसंबर 2008 में रिलीज हुआ था और उस साल सबसे तेजी से बिकने वाले एल्बमों में वह था.

Advertisement
Advertisement