ब्रिटनी स्पीयर्स का नया गाना ‘होल्ड इट अगेंस्ट मी’ एक ओर जहां धूम मचाए हुए है वहीं पॉप मल्लिका ने कहा है कि वह अपने बच्चों पर पूरा ध्यान देने के लिए कभी भी अपना करियर छोड़ सकती हैं.
हफिंगटन पोस्ट ऑनलाइन की खबर के मुताबिक स्पीयर्स का कहना है कि उनके पूर्व पति से उनके दो बेटे सीन प्रेस्टन (पांच) और जायडेन जेम्स (चार) इस समय उनके जीवन की प्राथमिकता हैं.
स्पीयर्स (29) ने कहा कि जब वह अपने बच्चों के साथ होती हैं तो उन्हें अत्यधिक खुशी होती है.
पॉप मल्लिका हालांकि इस समय अपने नए एलबम ‘फीमेल फटाले’ को प्रमोट करने में व्यस्त हैं जिसे वह अब तक का अपना सबसे बेहतरीन काम बताती हैं.