scorecardresearch
 

ब्रिटनी ने ओबामा को भी इंटरनेट पर पछाड़ा

ब्रिटनी स्पीयर्स यानी पॉप शहजादी और करोड़ों हैं दीवाने जिसके. इन प्रशंसकों को है भूख ब्रिटनी को जानने का इसलिए तलाशते हैं वे ब्रिटनी को इंटरनेट पर.

Advertisement
X

ब्रिटनी स्पीयर्स यानी पॉप शहजादी और करोड़ों हैं दीवाने जिसके. इन प्रशंसकों को है भूख ब्रिटनी को जानने का इसलिए तलाशते हैं वे ब्रिटनी को इंटरनेट पर.

पूरे दशक ब्रिटनी को इंटरनेट पर इतना सर्च किया गया कि वह इस दशक की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रेटी बन गईं. कॉन्टैक्टम्यूजिक की खबर में बताया गया है कि सर्च इंजन आस्क जीव्स के अनुसार 27 साल की ब्रिटनी के ड्रामा से भरे निजी जीवन ने भी उनके वेब की सबसे लोकप्रिय सेलिबेट्री बनने में मदद की.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस फेहरिश्त में नंबर दो पर और फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम तीसरे स्थान पर रहे. सूची में शीर्ष पांच में दिवंगत ब्रिटिश राजकुमारी डायना और पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने भी जगह बनाई.

Advertisement
Advertisement