scorecardresearch
 

प्रीति जिंटा के पास प्यार के लिए समय नहीं

कुछ समय पहले तक उद्योगपति नेस वाडिया के साथ प्रेम संबंध में रहीं अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कहना है कि वह इतनी व्यस्त हैं कि उनके पास प्यार के लिये समय नहीं है.

Advertisement
X
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा

कुछ समय पहले तक उद्योगपति नेस वाडिया के साथ प्रेम संबंध में रहीं अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कहना है कि वह इतनी व्यस्त हैं कि उनके पास प्यार के लिये समय नहीं है.

Advertisement

उन्होंने बताया, ‘मैं खुशनसीब हूं, मेरे पास प्यार के लिये समय नहीं है. मैं एक दिन शादी करना चाहती हूं और जब वह दिन आयेगा मैं सबको बता दूंगी.’

प्रीति मॉडल मार्क रॉबिन्सन के साथ भी प्रेम संबंध में रह चुकी हैं. इसके बाद बॉम्बे डाइंग के वारिस नेस वाडिया के साथ उनके प्यार के चर्चे हर जुबां पर आ गये. 2005 से 2009 तक चार साल प्रेम संबंध में रहने के बाद दोनों अलग-अलग हो गये.

हालांकि दोनों का यह रिश्ता टूट गया पर आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कारण उनकी दोस्ती बनी रही. प्रीति जिंटा के युवराज सिंह, ब्रेट ली और न्यूयार्क के होटल व्यवसायी विक्रम चटवाल के साथ भी प्यार की खबरें रहीं हैं.

इन दिनों प्रीति बस अपनी आने वाली फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ के लिये उत्साहित हैं. बतौर निर्माता यह उनकी पहली फिल्म होगी.

Advertisement

उनको पर्दे पर आखिरी बार दीपा मेहता की फिल्म ‘हैवन ऑन अर्थ’ में देखा गया था. उन्होंने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होगी.

उन्होंने कहा, ‘फिल्म में कोई चुंबन दृश्य नहीं है. केवल ‘किस’ से ही युगल के रोमांस को नहीं दिखाया जा सकता. रोमांस दिल से आता है. यह एक पारिवारिक फिल्म है.’

दो नवंबर को पर्दे पर आ रही इस फिल में प्रीति के साथ रेहान मलिक, फ्रांसीसी अभनेत्री इजाबेल अदजानी और फिल्म निर्देशक शेखर कपूर दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement