scorecardresearch
 

फिल्मी हस्तियों का अन्ना के आंदोलन पर ट्विट-ट्विट

जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में सोशल नेटवर्किंग साइट पर जहां अन्ना देश के बाकी नेताओं को मात देते दिख रहे हैं वहीं उनके समर्थन में कई सेलिब्रिटी लगातार अपडेट भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में सोशल नेटवर्किंग साइट पर जहां अन्ना देश के बाकी नेताओं को मात देते दिख रहे हैं वहीं उनके समर्थन में कई सिलिब्रेटी लगातार अपडेट भी कर रहे हैं. फिल्मों से जुड़ी जिन हस्तियों ने ट्विटर पर अन्ना के आंदोलन पर लिखा है उनमें अमिताभ, शेखर कपूर, जावेद अख्तर, अनुपम खेर प्रमुख हैं.

Advertisement

अन्ना हजारे के समर्थन में सड़क पर उतरी देश की जनता

आइये हम आपको बताते हैं कि इन लोगों ने ट्विटर पर क्या लिखा-
चेतन भगत लिखते हैं, ‘मुझे आश्चर्य हो रहा है कि तिहाड़ में लंच टाइम कैसा होता होगा. एक तरफ कलमाड़ी और राजा लंच करते होंगे और दूसरी तरफ अन्ना उनकी वजहों से (भ्रष्टाचार) वहीं अनशन पर बैठे हैं.’

देखें कैसे गिरफ्तार हुए अन्ना हजारे

अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘आप क्रांतिकारी को जेल में भर सकते हैं लेकिन क्रांति को नहीं भेज सकते जेल.’

शेखर कपूर ने लिखा, लोग सरकार को नहीं बदलना चाहते बल्कि राजनीतिक व्यवस्था को बदलना चाहते हैं.’

अनुपम खेर ने ट्वीटर में अपनी नई तस्वीर लगाई है जिसमें उन्होंने गांधी टोपी पहन रखा है. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘मैं भी अन्ना. हम सब अन्ना. जय हो.’

Advertisement

देखिए अन्‍ना पर लोकसभा में प्रधानमंत्री ने क्या बयान दिया

प्रसिद्ध गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने लिखा, अन्ना की गिरफ्तारी को माफ नहीं किया जा सकता.’

शशि थरूर ने लिखा, ‘इसका क्या विकल्प है? लोकतंत्र में केवल संसद कानून बनाता है. अगर कानून पसंद नहीं है तो आप पहले सांसद की जगह दूसरा सांसद चुन सकते हैं.’

गुल पनाग लिखती हैं, ‘मैं अन्ना हजारे नही हूं.’

Advertisement
Advertisement