सेंसर बोर्ड ने अगले सप्ताह प्रदर्शित होने वाली रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रॉकस्टार' के कुछ दृश्यों और वाक्यों पर आपत्ति जताई है.
उम्मीद थी कि छोटे कस्बे के एक लड़के की गुमनामी से शोहरत के बीच संगीतमय सफर वाली इम्तियाज अली की फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा हरी झंडी मिल जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सेंसर बोर्ड फिल्म को यूए प्रमाण पत्र के साथ प्रदर्शन की अनुमति तभी देगा जब फिल्म के निर्माता आपत्तिजनक दृश्यों को काटने के लिए सहमत हो जाएंगे.
वहीं बोर्ड का आदेश है कि रॉकस्टार को तभी रीलीज़ किया जा सकता है, जब फिल्म में 'सेक्स' एवं 'बास्टर्ड' शब्दों के इस्तेमाल के समय मूक कर दिया जाए, लेकिन इन शब्दों का पूरी फिल्म में बहुतायत प्रयोग है.
सूत्रों के अनुसार बोर्ड ने फिल्म के उस दृश्य को जिसमें एक झंडे पर 'फ्री तिब्बत' लिखा हुआ है, हटाने या धुंधला करने का प्रस्ताव रखा है. सेंसर बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकजा ठाकुर ने फिल्म में किये जाने वाले परिवर्तन की पुष्टि की है.