फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह आज भी अपने गीता राव के किरदार से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं.
'वोग' पत्रिका के भारतीय अंक के विमोचन के मौके पर चित्रांगदा ने बताया, 'मैं नहीं जानती कि मैं दर्शकों को अपना गीता राव का किरदार भूलाकर उनके बीच नई पहचान बनाने में कामयाब हुई हूं या नहीं.'
'सॉरी भाई', 'ये साली जिंदगी' और 'देसी ब्वॉज' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी चित्रांगदा ने बताया, 'मैं अब भी उससे बाहर निकलने की कोशिश कर रही हूं और लोगों के बीच अपनी एक नई पहचान बनाने का प्रयास कर रही हूं.'
अपनी पहली फिल्म के बाद गोल्फ खिलाड़ी ज्योति रंधावा के साथ शादी के बंध में बंधने वाली अभिनेत्री ने कहा कि अभिनेत्री बनना कभी भी उनकी आकांक्षा नहीं रही.
35 वर्षीय चित्रांगदा ने बताया, 'मैंने अपने बॉलीवुड करियर की कोई योजना नहीं बनाई थी. मैं अभिनेत्री बनना नहीं चाहती थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां हूंगी.'
अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने कहा, 'मेरी अगली रिलीज होने वाली फिल्म 'आई मी और मैंने' है, इसमें मैं जॉन अब्राहम और प्राची देसाई के साथ काम कर रही हूं. यह एक ऐसी महिला की कहानी है, जो अहसास करती हैं कि पुरुष रिश्तें को लेकर अधिक प्रतिबद्ध नहीं होते.'