अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी का मानना है कि 'चटगांव' में लोगों को अभिनय देखने को मिलेगा न कि कोई सामान्य फिल्म की तरह कहानी. नवाजुद्दीन सिद्दिकी की अगली फिल्म 'चटगांव' शुक्रवार को प्रदर्शित हो गई.
38 वर्षीय नवाजुद्दीन ने गुरुवार को साक्षात्कार में कहा, 'दर्शक इस फिल्म में वो सब देख पाएंगे जो अन्य फिल्मों में नहीं देख पाते. अगर आप अच्छे अभिनेता और अभिनय देखना चाहते हैं तो आपको यह फिल्म देखनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'अन्य फिल्मों में लोग सिर्फ पोशाकें देखते हैं. इस फिल्म में आप अभिनय देखेंगे. इस फिल्म के सभी कलाकार अच्छे हैं.'
फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' के फैसल खान की भूमिका से प्रशंसा पा चुके नवाजुद्दीन का 'चटगांव' में बिल्कुल अलग किरदार है. 1999 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले नवाजुद्दीन ने फिल्म 'शूल, 'सरफरोश', 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में छोटी भूमिकाएं की थीं उन्हें फिल्म 'पीपली लाइव' के पत्रकार के किरदार से पहचान मिली थी. उनकी अगली फिल्म आमिर खान अभिनीत 'तलाश' है.