गायक क्रिस ब्राउन ने कहा है कि वह भले ही लगातार मौकों पर अपनी पूर्व प्रेमिका कारिउचे ट्रान से मिलते रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी प्रेमिका रिहाना के साथ वफादार बने रहना चाहते हैं.
23 साल के ब्राउन पर 2009 में रिहाना पर हमला करने को लेकर उनसे दूर रहने की सजा सुनाई जा चुकी है. ब्राउन ने कहा कि वह रिहाना के साथ अपने संगीत दौरे के दौरान महिलाओं से दूर रहते हुए अपने काम पर ध्यान लगाना चाहते हैं.
'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, 'जब ब्राउन संगीत दौरे पर होते हैं तो वह दूसरी लड़कियों के बारे में नहीं सोचते. लोग सोचते हैं कि वह घर से दूर रहते हुए खूब मौज-मस्ती पर यकीन करते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. वह इसके बिल्कुल विपरीत हैं.'