scorecardresearch
 

सेक्स सिंबल नहीं थी क्लियोपेट्रा: एंजेलिना जोली

मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा का किरदार निभाने को तैयार हॉलीवुड हसीना एंजेलिना जोली का कहना है कि उनका किरदार एलिजाबेथ टेलर द्वारा निभाए गए किरदार की तुलना में ज्यादा दमदार होगा.

Advertisement
X
एंजेलिना जोली
एंजेलिना जोली

Advertisement

मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा का किरदार निभाने को तैयार हॉलीवुड हसीना एंजेलिना जोली का कहना है कि उनका किरदार एलिजाबेथ टेलर द्वारा निभाए गए किरदार की तुलना में ज्यादा दमदार होगा.

हॉलीवुड लीजेंड टेलर ने 1960 के दशक में क्लियोपेट्रा की भूमिका निभाई थी. 1963 में आई यह फिल्म उस जमाने की सबसे महंगी फिल्म थी और उस पर करीब 4.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि खर्च हुई थी.

सूत्रों के अनुसार, 35 साल की जोली का कहना है कि ‘सोशल नेटवर्क’ फेम वाले डेविड फिंचर निर्देशित इस फिल्म का मकसद क्लियोपेट्रा के किरदार को ज्यादा सटीक तरीके से पेश करना है.

जोली ने कहा कि उन्हें (क्लियोपेट्रा को) लेकर बहुत गलतफहमियां रही है. पहले मैं सोचती थी कि उनमें केवल सौंदर्य था लेकिन जब मैंने उसके बारे में पढ़ा तो मालूम हुआ कि वह पांच भाषा की जानकार और एक चतुर नेता थीं.

Advertisement
Advertisement