‘शीला की जवानी’ गीत में अपने हुस्न के जलवे दिखाने वाली अभिनेत्री कैटरीना कैफ इस बात से बहुत खुश हैं कि इस गीत में उनके लटके. झटकों की तुलना अंतरराष्ट्रीय पाप स्टार शकीरा से की जा रही है.
शकीरा से तुलना पर कैटरीना ने कहा, ‘उनसे (शकीरा) तुलना बहुत सम्मान की बात है. मैंने इस गीत में अपनी सर्वश्रेष्ठ अदाकारी दिखाई है लेकिन फिल्म में मेरे लिये सिर्फ यही सबकुछ नहीं है.’ कैटरीना बालीवुड फिल्म ‘तीस मार खां’ में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ काम कर रही हैं.