फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा का कहना है कि फिल्म 'सरकार' और 'सरकार राज' को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के बिना बनाना सम्भव नहीं था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म के कुछ संवाद भी उन्हीं से प्रेरित थे. ठाकरे का शनिवार को निधन हो गया. वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "अगर बाल ठाकरे वहां नहीं होते, तो मैं 'सरकार' नहीं बना पाता.
उन्होंने कहा, 'सरकार' और 'सरकार राज' दोनों फिल्मों में वास्तव में बहुत से सम्वाद बालसाहेब की पंक्तियां थी, जिनकी मैंने नकल की थी. उन्होंने वास्तव में मुझसे कहा था, 'मुझे जो सही लगता है मैं वही करता हूं.', जिसकी मैंने नकल कर ली और 'सरकार' में अमिताभ बच्चन ने यही पंक्ति बोली.
वर्ष 2005 में प्रदर्शित 'सरकार' राजनीति और अपराध की पृष्ठभूमि पर आधारित थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. उनके अलावा अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ, अनुपम खेर, सुप्रिया पाठक और तनीषा मुखर्जी भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में थे. इसकी सिक्वेल 'सरकार राज' वर्ष 2008 में प्रदर्शित हुई थी.