मॉडल से अभिनेत्री बनने वाली मलाइका अरोड़ा खान ने कहा है कि वर्ष 2010 में आयी ‘दबंग’ की अगली फिल्म का निर्माण तेजी के साथ हो रहा है और टीम इसके प्रदर्शन का इंतजार कर रही है.
आने वाले फिल्म के साथ ही 39 वर्षीय अभिनेत्री के पति अरबाज खान अपने निर्देशकीय पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने पहले फिल्म में बतौर निर्माता काम किया था. इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर चुलबुल पांडे के रूप में पुलिस की अदाकारी करते नजर आएंगे.
मलाइका ने बताया, ‘हम लोग इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर बहुत उत्साहित हैं. निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है. हम लोग उत्सुकता के साथ 21 दिसंबर को फिल्म के प्रदर्शित होने का इंतजार कर रहे हैं.’
अभिनेत्री का ‘दबंग’ का आइटम नंबर ‘मुन्नी बदनाम हुयी’ काफी हिट हुयी थी. जब उनसे पूछा गया कि श्रृंखला की अगली फिल्म के दौरान भी वह ऐसा कुछ करेंगे तो उन्होंने बताया कि आप लोग इंतजार करिये और जब फिल्म प्रदर्शित होता है तब देखते हैं. इस समय मैं कुछ भी नहीं बताउंगी.
इस फिल्म में करीना कपूर का एक आइटम गाना है. सोनू सूद के अलावा इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और विनोद खन्ना ने काम किया है. इसके अलावा इस फिल्म में दक्षिण के स्टार प्रकाश राज खलनायक की भूमिका में हैं.