scorecardresearch
 

आइफा में दबंग का जलवा, जीते 6 पुरस्‍कार

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म अकादमी अवार्ड (आइफा) में सलमान खान की ‘दबंग’ ने बाजी मारते हुए अधिकांश पुरस्कार पर कब्जा जमाया. कार्यक्रम में धमेंद्र और गायिका आशा भोंसले को भी सम्मानित किया गया.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म अकादमी अवार्ड (आइफा) में सलमान खान की ‘दबंग’ ने बाजी मारते हुए अधिकांश पुरस्कार पर कब्जा जमाया. कार्यक्रम में धमेंद्र और गायिका आशा भोंसले को भी सम्मानित किया गया.

‘माइ नेम इज खान’ के लिए शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ अदाकार का खिताब मिला है, वहीं करन जौहर ने इसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता.

‘बैंड बाजा बारात’ में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए अनुष्का शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के खिताब पर कब्जा जमाया.

उधर, ‘दबंग’ से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली सोनाक्षी सिन्हा को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. इसी फिल्म के लिए सोनू सूद को नकारात्मक भूमिका खंड में सर्वश्रेष्ठ अदाकार का खिताब मिला. इस फिल्म में संगीत देने वाले साजिद-वाजिद के साथ ही ललित पंडित ने सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का खिताब जीता जबकि, अभिनव कश्यप और दिलीप शुक्ला सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखन के खिताब पर कब्जा जमाने में सफल रहे.

Advertisement

‘राजनीति’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार अर्जुन रामपाल को और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार प्राची देसाई को ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ के लिए दिया गया. रणबीर सिंह को नवोदित अभिनेता का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया.

Advertisement
Advertisement