शाहिद कपूर पर कस दिया गया है शिकंजा. शाहिद कपूर को नहीं है घर से निकलने की इजाज़त. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर शाहिद को किसने नज़रबंद किया है. आखिर शाहिद कपूर को घर से निकलने से भी किसने मना किया है. तो हम आपको बता दें कि शाहिद कपूर पर शिकंजा कसा है खुद उनके पापा ने. नामी एक्टर और शाहिद कपूर की फिल्म मौसम के डायरेक्टर उनके पापा ने ही शाहिद को घर से निकलने से मना कर दिया है. क्योंकि उन्हें डर है कि अगर शाहिद घर से निकले और लोगों के सामने आए तो उनकी फिल्म मौसम का सबसे ब़ड़ा सस्पेंस खुल जाएगा. मौसम का राज़ लोगों के सामने आ जाएगा और ये राज़ है फिल्म में शाहिद का ये नया मूंछों वाला लुक.
फिल्म एक्टर शाहिद कपूर आजकल सिर्फ मौसम के सेट पर जाने के लिए ही घर से बाहर निकलते हैं और ऐसा वो अपने पापा और फिल्म मौसम के डायरेक्टर पंकज कपूर के कहने से कर रहे हैं क्योंकि पंकज कपूर चाहते है कि मौसम का फर्स्ट लुक लांच होने तक शाहिद पब्लिक के सामने आने से बचें रहें.
शाहिद की फिल्म से जु़ड़े सोर्सेज के मुताबिक फिल्म मौसम में रितुओं के आधार शाहिद ने अलग-अलग किरदार निभाए हैं. अभी तक इनमें से सिर्फ मूंछों वाला यही नया लुक लीक होकर पब्लिक के सामने आया है.
ख़बर है कि पंकज कपूर की सख्त हिदायत की वजह से शाहिद कपूर के बाकी के लुक पूरी तरह सीक्रेट रखें गए हैं और शाहिद भी ये पूरी तरह इश्योर कर रहे हैं कि वो शूटिंग के अलावा किसी और काम के लिए घर से बाहर ना निकले. आखिर मौसम की सक्सेस के मौसम से जु़ड़ा शाहिद का करियर और उनके पापा की इज्ज़त.
इसलिए पापा और बेटा की ये जोड़ी मौसम को हिट कराने के लिए कोई रिस्क नहीं लेना चाहती.