‘हैरी पॉटर’ डेनियल रेडक्लिफ ने जब हैरी पॉटर सीरिज की आखिरी फिल्म पूरी की तो उनके आंख भर आए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें लगा कि उन्होंने अपने बचपन को अलविदा कह दिया.
रेडक्लिफ जब 11 साल के थे तब उन्होंने हैरी पॉटर का किरदार निभाना शुरू किया था और अब वह 21 साल के हैं. जून में उन्होंने ‘हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज 2’ की शूटिंग खत्म की और अपने किरदार के साथियों और क्रू सदस्यों को गुडबाय कहना उनके लिए बहुत भावुक पल था.
ओके मैग्जीन के मुताबिक, रेडक्लिफ ने कहा, ‘हम सब दुखी थे. मैंने कभी रूपर्ट ग्रिंट को रोते नहीं देखा था . यह बेहद भावुक पल था. मैंने जब उसे रोते देखा तो मैं और ज्यादा रोने लगा . यह मेरे बचपन को गुडबाय था. वह निर्दोष मासूम बच्चा जा चुका है.’